AEAWA group is a top NGO in c.g working since last 5 year,Work for change society.NGO is placed at Raipur,Work for child and women development

Wednesday 23 December 2015

महानिदेशक ने उत्क्रष्ठ युवा संगठन बनाने के लिए किया प्रेरित !

आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन, रायपुर में दिनाक 21-12-2015 को न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में युवा मंडल / महिला मंडल गठन प्रक्रिया पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि नेहरु युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह व सयुक्त निदेशक सुनिल मालिक उपस्थित रहे !


कार्यक्रम में युवा मंडल द्वारा नाटक में माध्यम से युवा मंडल गठन की प्रक्रिया तथा नेहरु युवा केंद्र के विभिन्न कार्यक्रम को व कार्यप्रणाली को बताया, मेजर जनरल दिलावर सिंह ने उपस्थित युवामंडल के सदस्यों को स्वक्षता, स्वास्थ्य,व शिक्षामें युवाओ की भूमिका के बारे में बताया गया !




महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंहजी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले युवा महोत्सव 2016 के विषय में विधानसभा में बैठक उपरांत राज्य स्तरीय उत्क्रष्ठ युवा मंडल पुरुस्कार से सम्मानित युवा मंडल के कार्यालय गए !




कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के जोनल डायरेक्टर मनोज समाधिया , अनिल कौशिक,जिला युवा समन्वयक शिव दयाल शर्मा , लेखापाल उमाकांत पाण्डेय, संस्था के अध्यक्ष लुकेश बघेल, उपा-अध्यक्ष कुश चन्द्र , कोषा-अध्यक्ष अंकित पटेल, सदस्य प्रीतम निर्मलकर,भूपेंद्र दास मानिकपुरी, राजेश निर्मलकर, निदेशक केयूरभूषण वर्मा उपस्थित रहे!


President :
Lukesh Baghel

Tuesday 18 August 2015

15 अगस्त के अवसर में ध्वजारोहण

आशीर्वाद एजुकेशन  एंड वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) द्वारा मुख्य कार्यालय राजेंद्र नगर बजाज कॉलोनी में दिनांक 15-08-2015 को 15 अगस्त के अवसर में ध्वजारोहण किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र रायपुर जिला एवं युवा समन्यक श्री शिवदयाल शर्मा उपस्थित थे | ध्वजारोहण के पश्यात मुख्य अतिथि जी ने स्वतंत्रता दिवस की  सभी को बधाई दी |

ध्वजारोहण करते हुए 
और साथ कॉन्फ्रेंस हाल में मीटिंग के दौरान  समाज के प्रति अपने कर्तव्यो को जिम्मेदारी से पूरा करने का मार्गदर्शन दिया !

Conference hall 


इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष लुकेश बघेल , सचिव भीष्म साहु , कोषाध्यक्ष अंकित पटेल , प्रभारी दुर्गा साहू , केयूर भूसन वर्मा , आशीष कुमार , सायरा बानो, एवं और भी सदस्य उपस्थित थे !

Wednesday 24 June 2015

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015

नेहरू युवा केंद्र  मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल  डेवलपमेंट , एंट्रेप्रेनरशिप , युथ  अफेयर्स  & स्पोर्ट्स  (भारत सरकार) ने आज 21 जून 2015 को बूढ़ेश्वर मंदिर , बूढ़ातालाब रायपुर में  अंतरास्ट्रीय योग दिवस मनाया जिसमे 300 से ज्यादा युवाओ तथा युवतियों ने भाग लिया ! कार्क्रम में नेहरू युवा केंद्र तथा आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के वरिस्ट सदस्य उपस्थित थे ! मंडल निदेशक " अनिल कौसिक जी " ने दीप प्रज्वलित करके कार्क्रम को प्रारम्भ किया , योग करने आए युवाओ  को सम्बोधित करते हुए  कौसिक जी ने  कहा "योग  प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य दें है । योग अभ्यास शरीर एवं  मनः विचार एवं कर्म आत्मसयम एवं पूर्णता की एकात्मकता  तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामजस्य प्रदान करता है" ,तथा यह स्वास्थ एवं कल्याण का पूर्णतावादी द्रिस्टीकोण है !

योग करते युवा -
 आगे उन्होंने कहा योग हमारी जीन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर  जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर  में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक हो सकता है । आइए हम सब मिलकर योग को अंतरास्ट्रीय योग दिवस के रूप स्वीकार करने की  दिशा में  कार्य करे !

सदस्य : NYK : AEAWA
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र का विशेष सहयोग रहा जिसमे  नेहरू  युवा  केंद्र  के  कोर सदस्य  लुकेश  बघेल ,कैलाश पाण्डेय, भीष्म  साहू , होमेश  तथा  आशीर्वाद  एजुकेशन  एंड  वेलफेयर एसोसिएशन   के  उपाध्यक्ष    कुश चन्द्र,  कोशाध्यक्ष  अंकित पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे !! 

Friday 6 March 2015

होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको एवं आपके समस्त परिवार को रंगो के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं। इस पुनीत एवं पावन बेला पर सपरिवार स्वस्थ, सुखी व प्रस्सन रहें। यही मंगलकामना है। शुभकामनाओ सहित... AEAWA GROUP आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर (छत्तीसगढ़)



Friday 30 January 2015

सुलेख प्रतियोगिता बलौदाबाजार

दिनाक 17-01-2015 शा. प्रा. शाला मलपुरी में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन बलौदाबाजार के  प्रभारी श्री केयूर भूषण वर्मा के द्वारा छात्र छात्राओ के बीच सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया | 
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल विकासः समिति के अध्यक्ष श्री राम रतन निषाद द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माला अर्पित करके किया गयाइसके बाद सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  !



कुछ देर बाद ही स्कूल की टीचर श्री मति फरमिला ध्रुव ने स्वामी विवेकानंद के बचपन को छात्र  एवं आदृणीय नागरिको के बीच प्रकाश डाला !उन्होंने ने ये भी  बताया कैसे स्वामी विवेकानंद इतने मेघावी और प्रचलित ( लोकप्रिय ) हुए , साथ  ही  उन्होंने   छात्रों को यह भी सन्देश दिया की हमे काम के प्रति हरदम तत्पर रहना चाहिए !
इसके पश्यात सुलेख प्रतियोगिता का परिणाम शाला के शिक्षक  श्री चेतराम साहू द्वारा घोषित किया गया । जिसमे प्रथम सुलोचना निषाद, द्वितीय आरती साहू तथा तृतीया सुलोचना निषाद रही |


इस मौके पर विद्यालय के मानसेवी शिक्षिका कु. लता ध्रुव , कु. नीतू कमल , कु. उमा ध्रुव तथा गाँव के गणमान्य  नागरिक श्री खेदरम ध्रुव ,नकुलदास मानिकपुरी आदि उपास्थित  थे |

Friday 2 January 2015

Happy new year to all.

Ashirwad Education & Welfare Association ke sabhi members ki taraf se new year ki hardik shubhkaamnae.

Message : -
हर वर्ष जो बीता जाता है कुछ यादें छोड़े जाता है कुछ सपने पूरे करता है कुछ सपने तोड़े जाता है हासिल पे अपने गर्व करो, शिद्दत से हर ख़ुशी मनाओ जिन लक्ष्यों को पर चूके हो नए जोश से धुनि रमाओ कुछ लम्हें होंगे ऐसे की आँखे अब तक मुस्काती है,ऐसा भी वक़्त आया होगा जब धड़कन बैठी जाती है जिनसे प्रेम है अतुलित तुमको मन के भाव उन्हें जतलाओ जिनकी आंखो में क्रोध है पाया कोशिश करो और उन्हें मनाओ अपने दिल में महफूज़ करो संजो कर उन यादों को नयी उमंग से पूरे करना सारे पिछले छूटे वादों को फिर मौका है फिर बाजी है इस बार दिखा दो प्यादों को तुम शतरंज के वो मोहरे हो जो सुनता है फरियादों को करना हो तो कर्म करो की मंजिल तक इक धार बने कर्म की नैया ऐसी खेना भाग्य स्वयं पतवार बने एक नया मौका है पाया इस बार इसे तुम मत खोना कुछ छाँव मिले कुछ फल मीठे ,बीज वही तुम अब बोना !

Popular Posts

Powered by Blogger.

Download